triund trek धर्मशाला में इस्थित प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग ।। कैसे कर सकते हो 2025 में

one of the most famous Trek in India which is triund trek जो की बहुत ही ज्यादा खूबसूरत ट्रेक हैं और ये treking moderate level  जो की कोई नार्मल लोग भी आसानी से कर सकते हैं। triund trek करते टाइम आपको रास्ते में बर्फ भी मिलने का चांस होता हैं । आप triund  trek कैसे कर सकते हो , कहा से स्टार्ट कर  सकते हो ,और ये ट्रेक इंडिया के  किस स्टेट में हैं और आप कैसे वहा पहुंच सकते ये सारा कुछ आपको जाने को मिलेगा ।

triund trek Dharmsala Himanchal Pradesh
triund trek Dharmsala Himanchal Pradesh

 

triund trek करने के लिए आपको कहा पर जाना होगा ।।

triund trek करने के लिए आपको सबसे पहले हिमांचल प्रदेश के धर्मशाला नामक जगह पर सबसे पहले आपको आना होगा । आप जिस भी जगह पे रहते हो वहा से आपको ट्रैन या बस से धर्मशाला आना होगा । आप धर्मशाला आने के बाद आप वहा से  Macloedganj  के लिए टैक्सी   kar सकते हो जो 300 से 400 के  बिच में आपको मिल जाएगी । आप मैक्लॉएडगंज में आने के बाद वहा होटल में रुक सकते हो  जो की आप को 1000 से 1500 के बिच में आसानी से मिल जाएगी। 

triund trek आप कहा से  और कैसे सुरु करोगे ।।

triund trek आपको करने के लिए सबसे पहले मैक्लॉएडगंज से  3 से 4 किलोमीटर के दुरी पर इस्तिथ गालु देवी temple  पे आपको पहुंचना होगा जो की आप मैक्लॉएडगंज से टैक्सी करके पहुंच सकते हो या तो आप भागसू नाग विलेज से भी ट्रेकिंग की सुरुवात कर सकते हो जहा पे पेहदल या टैक्सी करके आसानी  से पहुंच सकते हो । फिर आप triund trek की सुरवात यहाँ से कर सकते हो । पूरी triund trek की दुरी लगभग 9 किलोमीटर की हैं जो की बहुत ही सुन्दर और आसान ट्रेकिंग हैं । आप triund trek 5 से 6 घंटे में  पूरी   कर सकते हो ।

triund trek
triund trek

 

triund trek करने का सही समय क्या हैं और आपको किस समय करना चाहिए ।।

triund trek करने का सबसे सही समय पुरे साल में आप तीन बार जाकर कर सकते हो जो की बहुत ही ज्यादा बेहतर समय होता हैं जैसे (March से April) इस  समय आपको बहुत ही ज्यादा सांत  मौसम होता हैं और चारो तरफ फूलो से triund trek की वाडिया भरी होती हैं । और आप (September से November) के बिच में जा सकते हो उस समय आपको बहुत ही ज्यादा साफ मौसम देकने को मिलता हैं । और आप  सर्दियों के  मौसम में जा सकते हो जो की (December से  February) के बिच में आपको देकने को मिलता हैं हालांकि उस समय  ट्रेकिंग करना थोड़ा मुश्किल हो जाता पर आप उन मुस्किलो  के बिच बर्फ का आनंद उठा सकते हो जो की बहुत ही ज्यादा सुकून भरा अनुभव होता हैं । 

triund Top
triund Top

 

धर्मशाला में triund trek के अलावा और कहा पर घूम सकते हो ।।

triund treking करने बाद धर्मशाला में बहुत जगह घूम सकते हो जैसे की मैक्लॉएडगंज  में  दलाईलामा  temple जा सकते हो जो की मात्र 100 मीटर की दुरी पर इस्तिथ हैं और भी ऐसी बहुत जगह आप जाकर घूम सकते हो जैसे (war memorial, tea garden, Dal Lake) और भी ऐसी बहुत जगह हैं जो की आप सिर्फ 1 से 2 दिन में आसानी से कवर कर सकते हो ।  इसके आलावा आप धर्मशाला में cricket stadium में भी घूम सकते हो जहा पे सर्रे इंटरनेशनल मैच होते रहते हैं  और आप अगर bike rent करके पुरे धर्मशाला को घूमना चाहे तोह आपको मात्र 1000 से 1500 के बिच में बाइक मिल जाएँगी और आप आराम से पुरे धर्मशाला को घूम सकते हो या तोह आप अपनी बाइक खुद भी ला सकते हो । ऐसी बहुत सी जगह धर्मशाला में हैं जहा आज भी लोग नई जा पाते पर आप जा सकते हो अगर आपको उस जगह के बारे में अच्छे से जान सको तोह और आप वहा के इस्थायी लोगो से भी जानकारी ले सकते हो ।

Leave a Comment