Kalka To Shimla देश के सबसे लोकप्रिय हिलस्टेशन में से एक Shimla जो की बहुत ही ज्यादा जाना जाता हैं , अपने पहाड़ो और वादियों के लिए आप वहा बहुत जगह घूम सकते हो और आप वहा Snowfall का भी आनंद भी उठा सकते हो , पहाड़ में रहने वाले लोगो से भी मिलकर आप एक दूसरे के culture और religion को जान सकते हो , अब आप Kalka To Shimla महज 3 घण्टे में पहुंच सकते हो और वहा के वादियों में सर्दियों का लुफ्त उठा सकते हो अपने फॅमिली और फ्रेंड क साथ |
Kalka To Shimla आप कैसे जा सकते हो ।
दिल्ली से बस 6 घंटे की दुरी पर इस्थित कालका स्टेशन जो की जानी जाती हैं अपने Toy Train के लिए और आप Toy Train की बुकिंग 1 महीने पहले ही कर सकते है क्युकी बहुत ज्यादा लोग सर्दियों में शिमला जाने के लिए रेडी रहते हैं ,वो सिर्फ snowfall का वेट करते हैं । कालका से बहुत सारे Train जैसे की (Kalka-Shimla express) , (Kalka-Shimla mail) और भी ऐसे Train Shimla के लिए सुबह 2 और 4 बजे के बिच में रवाना होते हैं , आपको सुबह ही कालका स्टेशन पहुंच जाना होगा । कालका स्टेशन पे आपको बहुत चीज़े मिल जाती हैं जैसे खाने पिने की चीज़े या ठण्ड क कपडे भी आपको आसानी से मिल जायेंगे ।

Kalka To Shimla जाने के लिए आप IRCTC APP से कैसे करेंगे बुकिंग ।
आप अगर दिल्ली या कही अन्य जगह पे रहते हो तो पहले आप कालका आने की IRCTC APP से बुकिंग करेंगे जहा भी आप रहते हो वहा से फिर आप Kalka To Shimla जाने क लिए IRCTC APP से बुकिंग करेंगे जो की हर सुबह ट्रैन शिमला के लिए रवाना होती हैं IRCTC APP पे आपको बहुत सारे Toy Train के ऑप्शन मिल जायेंगे आप वहा से जाकर आराम से बुकिंग कर सकते हो अगर आप मेरी मानो तोह आप 1 महीने पहले ही Kalka To Shimla का ट्रैन बुकिंग आप करलो जो की बाद में आपको कोई दिकत ना हो । Kalka To Shimla जाने वाले रास्ते पर आप बहुत ज्यादा सुन्दर पहाड़ और टनल देखने को मिलेंगे जो की पुरे रास्ते आपको बोर नहीं होने देगी लगभग आपको (108) टनल देकने को मिलेंगे जिसके बिच से आप जाओगे आपको बहुत ज्यादा अच्छा अनुभव होगा । अगर आप सर्दियों क मौसम में ट्रेवल करोगे तोह आपको बर्फ भी देकने को मिलेंगे और सायद आप snowfall भी देख पाओगे ।

Shimla में आप किस किस जगह घूम सकते हो अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ ।
Kalka se Shimla पहुंचने के बाद आप वहा 1000 से 2000 में एक अच्छा सा होटल बुक कर सकते हो जो की आपको आसानी से मिल जाएगी फिर आप कुछ देर आराम करने क बाद शिमला क माल रोड घूमने के लिए जा सकते हो जो की बहुत ही ज्यादा टूरिस्ट अट्रैक्शन हैं जहा पे आप (Shimla Church) (The Ridge) और भी बहुत जगह घूम सकते हो । आपको वहा हर तरह के लोग मिलेंगे जो की बहुत दूर दूर से आते हैं शिमला में हॉलिडे मनाने । और शिमला में लगभग 10 से 15 किलोमीटर की दुरी पर (Kufri) पढता हैं जो की one of the most famous place हैं जहा पे आप (हॉर्स राइडिंग , क्लाइम्बिंग , रोप एक्टिविटी ) इन सब चीज़ो का आनद ले सकते हो जो की आप को पैसे के मामले में भी बहुत सस्ता पड़ेगा .आपको शिमला मॉल रोड से बस की भी फैसिलिटी मिल जाएगी कुफरी जाने के लिए जिसकी टिकट बहुत सस्ती होती हैं आप शिमला सिर्फ 2 से 3 दिनों में पूरा अच्छे से घूम सकते हो और आप 4 से 5 हज़ार का बजट लेकर जा सकते हो आप शिमला से आगे और भी जगह जा सकते हो जोकि आपके ट्रिप क ऊपर डिपेंड करता हैं .
